Brush Stroke

क्या बीज अंकुरित नहीं हो रहे, तो इस्तेमाल करे कोको-कॉयर पॉट!

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

यह नारियल की जटाओं से निकलने वाले रेशे से बने प्लांटिंग कंटेनर होते हैं, जिनमें वाटर होल्डिंग कैपेसिटी होती है। यह बायोडिग्रेडेबल होते हैं,कॉयर पॉट पौधे के लिए एक बेहतरीन ग्रोइंग मीडियम है।

कोको-कॉयर पॉट

जब आप पौधे के बीज लगाने जा रहे हैं, जिन्हें जर्मिनेट होने के लिए अधिक नमी व हवा की आवश्यकता होती है, कोको कॉयर से बने पॉट का उपयोग कर सकते हैं।

कॉयर पॉट्स का इस्तेमाल मिट्टी में अधिक समय तक नमी बनाए रखने के लिए करते है,  जिससे पौधे की जड़ें सड़ती नहीं हैं। 

कॉयर पॉट का सर्वाधिक उपयोग किसी भी तरह के सीड्स को जर्मिनेट करने के लिए किया जाता है।

यह गमले बेहतर जल निकासी, नमी तथा जल धारण क्षमता वाले होते हैं, जो पौधे को अनुकूल स्थितियां प्रदान करते हैं।

कॉयर पॉट सॉफ्ट होने के कारण जड़ें एक दूसरे में उलझती नहीं , जिससे रूट बाउंड का खतरा नहीं होता है और जड़ों का बेहतर विकास होता है।

एक बार उपयोग किये जाने के बाद, आप इसे मिट्टी में नमी बनाए रखने और खरपतवार नियंत्रण के लिए मल्चिंग के रूप में भी कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !