Brush Stroke

घर में उगाए यह रसीले टमाटर की  वैरायटी!

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

टमाटर एक पसंदीदा सब्जी है। यह सब्जी न सिर्फ स्वाद को बढ़ाती है, बल्कि कई सारे विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती है। टमाटर खाने से हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है क्योकि टमाटर में 95% पानी से ही बना हुआ होता है 

इस किस्म में छोटे-छोटे चेरी के जैसे टमाटर होते हैं, जो अन्य टमाटर की अपेक्षा अधिक रसीले और स्वाद में खट्टे होते हैं।

चेरी टमाटर

यह टमाटर की एक अनोखी और अलग वैरायटी है, जो डार्क पर्पल टमाटर पैदा करती है। इसमें खनिज और विटामिन की मात्रा अधिक होती है।

पर्पल टमाटर

यह टमाटर की एक अलग किस्म है, जिसमें टमाटर नाशपाती के आकार के होते हैं। टमाटर की इस किस्म में लाल और पीले दोनों रंग के टमाटर होते है।

पीयर शेप टमाटर

इस वैरायटी के टमाटर अंगूर के आकार के, पीले, छोटे, और मुलायम होते हैं, यह लाल टमाटर की तुलना में अधिक मीठे होते हैं

ग्रेप्स टमाटर

सनगोल्ड टमाटर का रंग पीला गोल्डन होता है तथा स्वाद अन्य टमाटर की अपेक्षा कुछ मीठा होता है।

सनगोल्ड टमाटर 

टमाटर की यह किस्म होम गार्डनर्स की पसंदीदा और लोकप्रिय किस्म है। यह टमाटर सभी रूपों में स्वादिष्ट होता है।

मनीमेकर टमाटर

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !