घर पर स्प्रिंग अनियन कि देखभाल करने की टिप्स !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
हरे प्याज को स्कैलियन या स्प्रिंग अनियन के नाम से भी जाना जाता है। यह ठंडे मौसम में बहुत अच्छे से ग्रो करती है। हरी प्याज उगाने के लिए जनवरी से फरवरी व जून से जुलाई का समय उचित माना जाता है।
स्वस्थ और पौष्टिक हरी प्याज को नम, अम्लीय पी एच 5 से 6 सूखी मिट्टी की आवश्यकता होती है।
स्प्रिंग अनियन नम, अच्छी तरह से सूखी मिट्टी के साथ धूप वाले स्थान में अच्छी तरह से विकसित होती है।
स्प्रिंग अनियन के बीज को सड़ने से बचाने के लिए, वे अंकुरित हो रहे हों, तब अधिक पानी देने से बचें।
मिट्टी तैयार करने के दौरान पोषक तत्वों पर आधारित आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र और खाद की उचित मात्रा मिलाये।
गर्म मौसम और अधिक धूप से हरी प्याज को सुरक्षित रखने के लिए आंशिक छाया प्रदान करनी होती है।
हरी प्याज में मोल्ड विकसित हो जाते हैं, तो अन्य स्वस्थ पौधों में फैलने से रोकने के लिए संक्रमित प्याज के पौधे को हटा दें।
हरी प्याज का पौधा डाउनी मिल्ड्यू रोग से ग्रस्त हो सकता है कीटों को नियंत्रित करने के लिए आर्गेनिक पेस्टीसाइड का प्रयोग करें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !