जुकिनी को ग्रो करने के लिए आवश्यक परिस्थितियां !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
जुकिनी सभी पोषक तत्वों से परिपूर्ण सब्जी में जुकिनी लगाना फायदेमंद होता है। स्क्वैश परिवार का यह एक रंगीन, पोषक तत्वों से भरपूर सदस्य है।
जुकिनी को ग्रो करने के लिए पूर्ण सूर्यप्रकाश और भरपूर खाद की आवश्यकता होती है।
जुकिनी को अच्छी तरह और तेजी से ग्रो करना चाहते हैं, तो इसके लिए मिट्टी या हवा का तापमान 15°C से 32°C होना चाहिए।
जुकिनी के बीज ठंडी मिट्टी में ठीक से अंकुरित नहीं होते हैं। ठंडे तापमान में बुआई करने पर जुकिनी के पौधे बौने हो सकते हैं।
भरपूर खाद युक्त अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को जुकिनी के लिए उपजाऊ माना जाता है।
जब जुकिनी का पौधा फूलने लगता है और उसमें फल आने लगते हैं, तब पौधे को तरल उर्वरक देना फायदेमंद होता है।
जुकिनी के बीज को बसंत के मौसम में गार्डन या गमले की मिट्टी में 0.5 से 1 इंच की गहराई में लगाएं।
कीट को जुकिनी के पौधे से दूर रखने के लिए पौधे के पास स्टिकी ट्रैप को लटकाया जा सकता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !