टमाटर की पत्तियां मुड़ी हई दिखाई दे रही, तो करे तुरंत यह उपाय !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
लम्बे समय तक टमाटर की सीडलिंग या पौधे में सिकुड़े हुए पत्ते दिखाई देते हैं, तो यह एक चिंताजनक विषय हो सकता है,
कुछ सावधानियों को अपनाकर अपने टमाटर के पौधों को हेल्दी रख सकते हैं और लीफ कर्लिंग से बचा सकते हैं।
आइए उन कारणों के बारे में जाने जिससे इस साल आपके टमाटर में मुड़ने की समस्या हो सकती है।
ओवर वाटरिंग
अत्यधिक गर्मी,हवा तथा ठंडा वातावरण
ओवर प्रूनिंग
प्रत्यारोपण शॉक
अत्यधिक नाइट्रोजन
कीट संक्रमण
लीफ कर्ल वायरस
खरपतवार नाशी का छिड़काव
पर्यावरणीय कारणों से टमाटर की पत्तियां कभी भी मुड़ सकती हैं, उस समय में पौधों की मल्चिंग करके।
पौधों के प्रत्येक भाग में पर्याप्त हवा का आदान-प्रदान करने के लिए नियमित रूप से प्रूनिंग करें।
अपने बगीचे या लॉन में कहीं भी सिंथेटिक रासायनिक कीटनाशकों या शाकनाशियों का उपयोग करने से बचें।
टमाटर के पौधे पर किसी प्रकार का कीट संक्रमण दिखाई देने पर तुरंत नीम तेल के घोल से स्प्रे करें।