जनवरी में लगाएं यह बेस्ट फ्लावर प्लांट्स अपने होम गार्डन में!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

जनवरी का माह पौधों के लिए एक मुश्किल समय होता है, क्योंकि इस महीने में अत्याधिक ठंड होने के कारण अधिकांश पौधे अपनी रंगत खो देते हैं।

जनवरी के महीने में आप अपने गार्डन में कुछ फ्लावर प्लांट्स लगाकर, वसंत में खिलने के लिए तैयार कर सकते हैं।

कैलेंडुला फ्लावर

कैलेंडुला प्लांट न केवल फूल के रूप में बल्कि हर्ब्स  के तौर पर भी उपयोग किया जाता है, इसे पॉट मेरीगोल्ड के नाम से भी जाना जाता है।

पैन्सी एक बहुत ही सुन्दर, आकर्षक और सुगंधित फूल वाला पौधा है,आकर्षक दिखने वाले पैन्सी के मखमली नीले, पीले और सफेद रंग के फूल होते हैं।

पैन्सी फ्लावर

स्नैपड्रैगन के चमकीले फूल पूरे ठंडे मौसम में खिलते हैं और इस फ्लावर प्लांट की कई किस्में पाई जाती है।

स्नेपड्रेगन फ्लावर

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

कार्नेशन फ्लावर प्लांट एक बारहमासी फूल वाला पौधा है,जिसपर वसंत और पतझड़ के समय सफ़ेद, गुलाबी, नारंगी इत्यादि रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं।

कार्नेशन फ्लावर

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

डहेलिया कंद पौधों का एक जीन्स है और सूरजमुखी, डेज़ी, गुलदाउदी, जिन्निया भी इससे संबंधित प्रजातियों में शामिल हैं।

डहेलिया फ्लावर

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

जिन्निया एक फूल वाला पौधा है जो तेजी से बढ़ता और इसमें अधिक मात्रा में फूल खिलते हैं। ज़िन्निया का पौधा एक वार्षिक फूल वाला पौधा है।

जीनिया फ्लावर

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

इस पौधे में खिलने वाले फूल गार्डन में कालीन की तरह दिखाई देते हैं, जो सफेद, नीले, लाल और बैंगनी जैसे रंग के तथा गुच्छे के रूप में खिलते हैं।

फ्लॉक्स फूल

कॉर्नफ्लावर की सुन्दरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि यह जर्मनी का राष्ट्रीय फूल है। कॉर्नफ्लावर के पौधे में मुख्य रूप से नीले रंग के बेहद सुन्दर फूल खिलते हैं।

कॉर्नफ़्लावर

डायनथस अधिक समय तक खिलने वाले फूलों में से एक है। इस सुन्दर फूल के पौधे को होम गार्डन में कम जगह में भी उगाया जा सकता है।

डायनथस

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !