नर्सरी से पौधे खरीदते समय ध्यान रखे यह बाते,तो नहीं मरेगे पौधे!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
अधिकांश लोग नर्सरी से छोटे-छोटे पौधे खरीदकर अपने घरों में लगाते हैं, अक्सर यह छोटे नन्हें पौधे नर्सरी में तो अच्छे दिखते हैं।
लेकिन जब हम इन्हें अपने घर लाकर लगाते हैं, तो यह ग्रोथ नहीं कर पाते हैं,या कुछ दिनों के बाद मर जाते हैं।
नर्सरी से छोटा पौधा खरीदते समय की जाने वाली गलतियाँ या ध्यान रखने योग्य बातें निम्न हैं:-
पौधों की आपस में तुलना करें, जो पौधा आपको स्वस्थ, मजबूत और रोगमुक्त दिखाई दे, आप उसे अपने घर लाने के लिए चुनें।
नर्सरी से पौधा खरीदते समय पौधे की पत्तियों की जाँच करें, यदि पत्तियाँ मुरझाई हुई, पीली, ब्राउन या काली दिखाई देती हैं उसे न चुने।
नर्सरी से किसी ऐसे पौधे को न खरीदें, जो ज्यादा लंबा और कमजोर हो। यह पौधे धूप की कमी या अधिक खाद के उपयोग से भी लंबे हो सकते हैं।
जब भी आप नर्सरी से पौधा खरीदने जाते हैं, तब हो सके तो पौधे कि रूट बॉल की जाँच करें।
नर्सरी में बहुत सारे फूल खिले हुए पौधे को न खरीदें, क्योंकि यह पौधा अपनी सारी ऊर्जा फूल खिलने में लगा देता है।
ऐसे किसी भी कीट या रोग ग्रस्त पौधे को न खरीदें, जो आपके गार्डन के अन्य पौधों को भी खराब कर सकते हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !