स्ट्रॉबेरी प्रत्यारोपण से पहले ध्यान रखें यह बातें!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

अन्य पौधों की तरह ही स्ट्रॉबेरी की सीडलिंग (छोटे पौधों) को ट्रांसप्लांट करने की प्रक्रिया भी समान ही है, लेकिन स्ट्रॉबेरी सीडलिंग को ट्रांसप्लांट करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि पौधे खराब न हों।

प्रत्यारोपण करते समय, स्ट्रॉबेरी के मुकुट (Crown) को उचित गहराई पर लगाने का ध्यान रखना जरुरी है

गमले में स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाते समय उनके क्राउन (जिस स्थान से जड़ें नीचे की ओर तथा तना ऊपर की ओर जाता है) को मिट्टी की सतह के ठीक ऊपर होना चाहिए ।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

स्ट्रॉबेरी को उन जगहों पर ट्रांसप्लांट न करें, जहां पहले बैंगन, मिर्च या टमाटर के पौधे लगाए हुए थे।

प्रत्यारोपण के दौरान स्ट्रॉबेरी के पौधों को कम से कम 7-10 इंच की दूरी पर लगाना सुनिश्चित करें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !