टमाटर की अच्छी पैदावार के लिए  जानें आसान टिप्स

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

माटर की पैदावार बढ़ाने और अधिक फल पाने के लिए आप इस टिप्स  को अपना सकते हैं।

टमाटर की अधिक पैदावार देने वाली किस्मों को उगाएं जैसे की  सचरिया टमाटर और चेरी टमाटर ।

टमाटर  के  पौध को  लगभग 50 % हिस्से  गमले या बगीचे की मिट्टी में अधिक गहराई में लगाएं।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

टमाटर के साथ तुलसी का पौधा लगाएं तुलसी के पौधे की गंध से कीड़े दूर भागते हैं । 

कम ऊंचाई तक बढ़ने वाले टमाटर के पौधों को सहारा  देने के लिए 6 फीट ऊंचे बांस के डंडों का प्रयोग करें। इसके अलावा अधिक उंचाई तक बढ़ने वाली किस्मों को सहारा देने के लिए क्रीपर नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब टमाटर का पौधा 30-40 सेंटीमीटर ऊंचाई का हो जाए और पौधे पर फूल खिलने लगें, तब पौधों की निचली पत्तियों की छटाई  की जाती है  ।

अपने घर पर लगे टमाटर की अधिक उपज पाने के लिए फूलों का हैंड पॉलिनेशन कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !