जानें होम गार्डनिंग में कोकोपीट इस्तेमाल करने के फायदे
www.organicbazar.net
Deepesh Chourasiya
नारियल के रेशों से बनने वाली कोको पीट अधिक पानी सोखती है, यह काफी हल्की होती है और इसमें हवा का प्रवाह बनाये रखने का गुण होता है जिस वजह से इसका इस्तेमाल बीज उगाने और पॉटिंग मिक्स बनाने में किया जाता है। आइये जानते हैं कोकोपीट के फायदों के बारे में;
मिट्टी में नमी बनाये रखने की क्षमता के कारण बीज से सीडलिंग (पौध) तैयार करने के लिए कोको पीट का उपयोग किया जाता है।
कोकोपीट काफी भुरभुरी होती है जिस वजह से इसे मिट्टी में मिलाने से मिट्टी कड़क नहीं हो पाती है।
कोकोपीट बहुत अधिक पानी को सोख के रख सकती है जिस वजह से इसे वर्मीकम्पोस्ट में मिलाकर बिना मिट्टी का पॉटिंग मिक्स बनाया जाता है। इस मिक्स में लगे पौधे सूखने से बच जाते हैं।
कोकोपीट में खरपतवार उगने का खतरा नहीं रहता है। इस वजह से कोकोपीट से बने पॉटिंग मिक्स में पौधे अच्छे से ग्रोथ कर पाते हैं।
कोकोपीट इस्तेमाल करने से पौधों में रूट डिजीज होने का खतरा नहीं रहता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरूर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म Organicbazar.Net को विजिट जरूर करें।
OrganicBazar.Net